#Noidanews । पैसों के लेनदेन तथा बोनस के विवाद में सफाई कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले ठेकेदार व प्राधिकरण के सुपरवाइजर सहित तीन लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा एससी एसटी/एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीच बचाव करने वाले के साथ भी मारपीट

सदरपुर छलेरा निवासी मोनिका ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई शोभित सफाई कर्मी है। बीते 14 दिसंबर को उसके भाई शोभित को #नोएडा प्राधिकरण के सीनियर सुपरवाइजर अक्षय राठी ने फोन कर सदरपुर गांव के बारात घर में बुलाया। बारात घर में पहुंचने पर शोभित के साथ अक्षय राठी, वासु त्यागी और सुपरवाइजर सोनू के साथ मिलकर मारपीट की। इस दौरान वह तथा उसके पति योगेश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच बचाव किया। बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्द कहे।
Read more: https://chetnamanch.com/noida/noida-news-something-like-this-happened-to-those-who-beat-up-the-sweepers-133826/
#Noidanews । पैसों के लेनदेन तथा बोनस के विवाद में सफाई कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले ठेकेदार व प्राधिकरण के सुपरवाइजर सहित तीन लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा एससी एसटी/एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बीच बचाव करने वाले के साथ भी मारपीट सदरपुर छलेरा निवासी मोनिका ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई शोभित सफाई कर्मी है। बीते 14 दिसंबर को उसके भाई शोभित को #नोएडा प्राधिकरण के सीनियर सुपरवाइजर अक्षय राठी ने फोन कर सदरपुर गांव के बारात घर में बुलाया। बारात घर में पहुंचने पर शोभित के साथ अक्षय राठी, वासु त्यागी और सुपरवाइजर सोनू के साथ मिलकर मारपीट की। इस दौरान वह तथा उसके पति योगेश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच बचाव किया। बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्द कहे। Read more: https://chetnamanch.com/noida/noida-news-something-like-this-happened-to-those-who-beat-up-the-sweepers-133826/
CHETNAMANCH.COM
Noida news सफाईकर्मियों से मारपीट करने वालों के साथ हुआ कुछ ऐसा
Noida news आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने तथा एससी एसटी/एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Like
1
0 Comments 0 Shares 2552 Views 0 Reviews