Noida News : इन दिनों सर्दी अपने पूरे चरम पर है। नोएडा की सड़कों के​ किनारे फुटपाथ पर पड़े बेसहारा लोग ठंड से कंपकंपा रहे थे कि आधी रात को नोएडा के कुछ युवाओं का एक ग्रुप सड़कों पर निकल पड़ा और फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे और ठंड से कंपकंपा रहे लोगों के शरीर की तपिश बढ़ा दी।

आपको बता दें कि हर साल की भाँति इस साल भी युवाओं का समूह चैलेंजर्स ग्रुप ने बेसहारा लोगों को बढ़ती सर्दी से बचाने के लिए नोएडा शहर की सड़कों पर उतर आया है। चैलेंजर्स ग्रुप एवं सूद चैरिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वधानों में नोएडा शहर में संस्थाओं के सदस्यों द्वारा इस बढ़ती ठंड में देर रात घरों से निकलकर नोएडा के सेक्टर- 15, 16,18, 62 आदि मेट्रो स्टेशनों, चौराहों, फुटपाथों पर रात गुजार रहे लोगों को कम्बल वितरित किये।

Read more: https://chetnamanch.com/noida/youth-of-challengers-group-distributed-blankets-to-destitute-people-134566/

#HindiNews #LatestNews
Noida News : इन दिनों सर्दी अपने पूरे चरम पर है। नोएडा की सड़कों के​ किनारे फुटपाथ पर पड़े बेसहारा लोग ठंड से कंपकंपा रहे थे कि आधी रात को नोएडा के कुछ युवाओं का एक ग्रुप सड़कों पर निकल पड़ा और फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे और ठंड से कंपकंपा रहे लोगों के शरीर की तपिश बढ़ा दी। आपको बता दें कि हर साल की भाँति इस साल भी युवाओं का समूह चैलेंजर्स ग्रुप ने बेसहारा लोगों को बढ़ती सर्दी से बचाने के लिए नोएडा शहर की सड़कों पर उतर आया है। चैलेंजर्स ग्रुप एवं सूद चैरिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वधानों में नोएडा शहर में संस्थाओं के सदस्यों द्वारा इस बढ़ती ठंड में देर रात घरों से निकलकर नोएडा के सेक्टर- 15, 16,18, 62 आदि मेट्रो स्टेशनों, चौराहों, फुटपाथों पर रात गुजार रहे लोगों को कम्बल वितरित किये। Read more: https://chetnamanch.com/noida/youth-of-challengers-group-distributed-blankets-to-destitute-people-134566/ #HindiNews #LatestNews
CHETNAMANCH.COM
Noida News वें फुटपाथ पर पड़े ठंड से कंपकंपा रहे थे, इन युवाओं ने बढ़ा दी तपिश
Noida News : इन दिनों सर्दी अपने पूरे चरम पर है। नोएडा की सड़कों के​ किनारे फुटपाथ पर पड़े बेसहारा लोग ठंड से कंपकंपा रहे थे कि आधी रात को नोएडा के कुछ युवाओं का एक ग्रुप सड़कों पर निकल पड़ा और फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे और ठंड से कंपकंपा रहे लोगों के शरीर की तपिश बढ़ा दी।
0 মন্তব্যসমূহ 0 শ্বেয়াৰসমূহ 3946 মত 0 Reviews