कांग्रेसी चमचे मोदीजी की लक्षद्वीप में समुद्र किनारे की तस्वीरें देखकर इतने जल भुन गये हैं कि वही महीनों पुराना अपना मणिपुर राग अलाप के मोदीजी को ट्रोल कर रहे हैं.

खैर मोदीजी तो लक्षद्वीप 1150 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गये थे.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि नामदार परिवार भी एक बार लक्षद्वीप गया था. किसी परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास करने नहीं, अपनी निजी छुट्टियां मनाने गया था.

मगर ये बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो ये है कि इन नामदार खानदान ने अपनी निजी छुट्टियों के लिए भारतीय नौसेना के Aircraft carrier INS VIRAT का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी के रूप में किया था.

देश के संसाधनों के साथ खिलवाड़ का ये एक अद्भुत उदाहरण है.

ये लोग आज पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर उंगली उठा रहे हैं, लेकिन ये नहीं देख रहे बाकी 3 उंगलियां इन्हीं बेशर्मो की ओर इशारा कर रहीं हैं.
कांग्रेसी चमचे मोदीजी की लक्षद्वीप में समुद्र किनारे की तस्वीरें देखकर इतने जल भुन गये हैं कि वही महीनों पुराना अपना मणिपुर राग अलाप के मोदीजी को ट्रोल कर रहे हैं. खैर मोदीजी तो लक्षद्वीप 1150 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गये थे. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि नामदार परिवार भी एक बार लक्षद्वीप गया था. किसी परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास करने नहीं, अपनी निजी छुट्टियां मनाने गया था. मगर ये बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो ये है कि इन नामदार खानदान ने अपनी निजी छुट्टियों के लिए भारतीय नौसेना के Aircraft carrier INS VIRAT का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी के रूप में किया था. देश के संसाधनों के साथ खिलवाड़ का ये एक अद्भुत उदाहरण है. ये लोग आज पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर उंगली उठा रहे हैं, लेकिन ये नहीं देख रहे बाकी 3 उंगलियां इन्हीं बेशर्मो की ओर इशारा कर रहीं हैं.
0 Reacties 0 aandelen 678 Views 0 voorbeeld