जिस दिन BJ न्याय यात्रा शुरू की, उसी दिन उसका करीबी मिलिंद देवड़ा पार्टी छोड़ गया.

यात्रा असम पहुंची... जब पूरी दुनिया में राम नाम की गूँज थी... तब राहुल गाँधी असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा के साथ सींग लड़ा रहे थे

मेघालय में जा कर असम को कोस रहे थे.

जिस दिन उनकी यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंची, INDI alliance partner ममता बनर्जी ने बंगाल में सीट sharing करने से मना कर दिया... यात्रा में भी विघ्न डाला.. मंच भी तुड़वा दिया.

यात्रा बिहार में पहुंचने से एक दिन पहले ही बिहार में Indi alliance की सरकार गिर गई.

कुछ दिन में उत्तरप्रदेश पहुंचेगी यात्रा... वहाँ समाजवादी पार्टी ने एकतरफा 11 सीट भीख में देने की घोषणा कर दी है.. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस में बवाल शुरू हो गया है.... बड़ी बात नहीं कि उत्तरप्रदेश में भी alliance टूट जाए.

दिल्ली, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने तेवर दिखा दिए हैं.. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस को कोई सीट देने को तैयार नहीं है.

ऐसे में राहुल बाबा को BJ का न्याय कैसे मिलेगा?

* BJ का मतलब वही है जो आप सोच रहे हैं 🤣🤣
जिस दिन BJ न्याय यात्रा शुरू की, उसी दिन उसका करीबी मिलिंद देवड़ा पार्टी छोड़ गया. यात्रा असम पहुंची... जब पूरी दुनिया में राम नाम की गूँज थी... तब राहुल गाँधी असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा के साथ सींग लड़ा रहे थे मेघालय में जा कर असम को कोस रहे थे. जिस दिन उनकी यात्रा पश्चिम बंगाल पहुंची, INDI alliance partner ममता बनर्जी ने बंगाल में सीट sharing करने से मना कर दिया... यात्रा में भी विघ्न डाला.. मंच भी तुड़वा दिया. यात्रा बिहार में पहुंचने से एक दिन पहले ही बिहार में Indi alliance की सरकार गिर गई. कुछ दिन में उत्तरप्रदेश पहुंचेगी यात्रा... वहाँ समाजवादी पार्टी ने एकतरफा 11 सीट भीख में देने की घोषणा कर दी है.. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस में बवाल शुरू हो गया है.... बड़ी बात नहीं कि उत्तरप्रदेश में भी alliance टूट जाए. दिल्ली, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने तेवर दिखा दिए हैं.. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस को कोई सीट देने को तैयार नहीं है. ऐसे में राहुल बाबा को BJ का न्याय कैसे मिलेगा? * BJ का मतलब वही है जो आप सोच रहे हैं 🤣🤣
0 Comments 0 Shares 858 Views 0 Reviews