हमने जब से होश संभाला है.. यही सुनते आ रहे थे कि भारत ने रूस से इतने बिलियन डॉलर के हथियार खरीदे हैं. रूस हमेशा से हमारा सबसे बड़ा Arms Exporter रहा है.

लेकिन अब हालात बदल गए हैं.

पिछले 8 ही महीने में रूस ने भारत से 4 बिलियन डॉलर यानी 33.4 हजार करोड़ रूपए के हथियार खरीदे हैं.. और कमाल की बात है कि यह सारा payment रूपए में किया गया है.

दरअसल पिछले साल अक्टूबर में रूस की कई कंपनियों ने भारतीय Banks में Vostro account खुलवाए थे... ताकि business आराम से हो सके. इन accounts ने 8 बिलियन USD या कहिये करीब 67,000 करोड़ रूपए जमा करा दिए गए थे.

इन कंपनियों ने 8 महीने में ही इसका आधा पैसा खर्च कर दिया है.

भारत अब एक बड़ी Arms Manufacturing power बनने की ओर अग्रसर है.
हमने जब से होश संभाला है.. यही सुनते आ रहे थे कि भारत ने रूस से इतने बिलियन डॉलर के हथियार खरीदे हैं. रूस हमेशा से हमारा सबसे बड़ा Arms Exporter रहा है. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. पिछले 8 ही महीने में रूस ने भारत से 4 बिलियन डॉलर यानी 33.4 हजार करोड़ रूपए के हथियार खरीदे हैं.. और कमाल की बात है कि यह सारा payment रूपए में किया गया है. दरअसल पिछले साल अक्टूबर में रूस की कई कंपनियों ने भारतीय Banks में Vostro account खुलवाए थे... ताकि business आराम से हो सके. इन accounts ने 8 बिलियन USD या कहिये करीब 67,000 करोड़ रूपए जमा करा दिए गए थे. इन कंपनियों ने 8 महीने में ही इसका आधा पैसा खर्च कर दिया है. भारत अब एक बड़ी Arms Manufacturing power बनने की ओर अग्रसर है.
0 Comments 0 Shares 1014 Views 0 Reviews