प्रधानमंत्री मोदी का पुनः सत्ता में आना कोई मज़ाक नहीं है... यह एक असाधारण घटना है.
पिछले 3-4 सालों में दुनिया भर में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं... जिनके कारण दुनिया भर में सरकारें बदली हैं.... सत्ताऐ पलटी हैं.
को-विड के कारण 79 देशों में चुनाव रद्द हुए या आगे बढ़ाए गए.... उसके baad पिछले 3-4 सालों में 124 लोकतान्त्रिक देशों में चुनाव हो चुके हैं... और उनमे से कोई भी सरकार या प्रधानमंत्री वापसी नहीं कर पाया है.... इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका है, जहाँ इसी मुद्दे को भड़का कर और कुछ अन्य बातों का छौक लगा कर सत्ता पलट दी गई थी.
यहाँ मैं Autocratic देशों की बात नहीं कर रहा.. जैसे चीन, रूस या North Korea..... जहाँ सत्ता पर एक व्यक्ति या पार्टी का एकाधिकार है.
पिछले 2-3 सालों में सरकारों के गिरने का एक और कारण रहा है.... वैश्विक मंदी और रूस-उक्रेन के युद्ध के कारण हुई अस्त व्यस्त हालात.
इसका असर आप यूरोप के देशों में देख सकते हैं...जहाँ गिरती अर्थव्यवस्था.... अनाप शनाप sanctions लगाने के बाद बिगड़े हालातो की वजह से जनता में आक्रोश बढ़ा और सरकारें पलट दी गई.
इसके अतिरिक्त एक और बड़ा कारण रहा है Regime Change Ops..... दुनिया भर के कई देशों में दंगे कराये गए... अलगाव कराये गए, उन पर आर्थिक आतंकवाद थोपा गया... इस वजह से एशिया, अफ्रीका, और यूरोप के कई देशों में अव्यवस्था फैली... और कई जगह सरकारें गिरी भी हैं.
इसके अलावा Illegal Immigration, Demographic बदलाव, Social मीडिया Manipulation और Hybrid Warfare कुछ और कारक रहें हैं राजनीतिक भूचाल लाने के.
भारत ने यह सब झेला और क्या खूब झेला... लेकिन फिर भी मोदी की वापसी यह दर्शाती है कि अभी भी देश का जो Core है.. वो देशभक्त है... समझदार है... और दुनिया भर में चल रहे कार्यकलापों को समझता है..... और तमाम कमियों के बावजूद सही निर्णय लेने में सक्षम है.
हाँ.. यह सवाल जरूर बनता है कि क्या अगले 5 सालों में यह आक्रमण नहीं होंगे... बिलकुल होंगे.... होंगे क्या.. शुरू हो चुके हैं.
4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद कम से कम 100 fake news बवाल मचा चुकी हैं... अमेरिका में चुनाव हैं, इसलिए वहाँ अभी थोड़ी शांति है... वहाँ सत्ता का खेल खत्म होते ही Psy Ops का नया दौर चलेगा. यूरोप में सत्ता बदल रही है... वहाँ अब Right Wing बढ़त दिखा रहा है... UK में आज ही सत्ता बदली है.
अगले 6 महीनों में आप दुनिया भर में नया नेतृत्व देखेंगे.... नया नेतृत्व यानी नये Challenges और नये सत्ता संघर्ष के खेल शुरू होंगे... ऐसे माहौल में हमारे यहाँ एक स्थिर, परिपक्व और मजबूत सरकार है.
अगले 5 साल भारत के लिए अगले 100 सालों की दिशा निर्धारित करेंगे..... Its a very crutial time for us.
Dr GP
पिछले 3-4 सालों में दुनिया भर में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं... जिनके कारण दुनिया भर में सरकारें बदली हैं.... सत्ताऐ पलटी हैं.
को-विड के कारण 79 देशों में चुनाव रद्द हुए या आगे बढ़ाए गए.... उसके baad पिछले 3-4 सालों में 124 लोकतान्त्रिक देशों में चुनाव हो चुके हैं... और उनमे से कोई भी सरकार या प्रधानमंत्री वापसी नहीं कर पाया है.... इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका है, जहाँ इसी मुद्दे को भड़का कर और कुछ अन्य बातों का छौक लगा कर सत्ता पलट दी गई थी.
यहाँ मैं Autocratic देशों की बात नहीं कर रहा.. जैसे चीन, रूस या North Korea..... जहाँ सत्ता पर एक व्यक्ति या पार्टी का एकाधिकार है.
पिछले 2-3 सालों में सरकारों के गिरने का एक और कारण रहा है.... वैश्विक मंदी और रूस-उक्रेन के युद्ध के कारण हुई अस्त व्यस्त हालात.
इसका असर आप यूरोप के देशों में देख सकते हैं...जहाँ गिरती अर्थव्यवस्था.... अनाप शनाप sanctions लगाने के बाद बिगड़े हालातो की वजह से जनता में आक्रोश बढ़ा और सरकारें पलट दी गई.
इसके अतिरिक्त एक और बड़ा कारण रहा है Regime Change Ops..... दुनिया भर के कई देशों में दंगे कराये गए... अलगाव कराये गए, उन पर आर्थिक आतंकवाद थोपा गया... इस वजह से एशिया, अफ्रीका, और यूरोप के कई देशों में अव्यवस्था फैली... और कई जगह सरकारें गिरी भी हैं.
इसके अलावा Illegal Immigration, Demographic बदलाव, Social मीडिया Manipulation और Hybrid Warfare कुछ और कारक रहें हैं राजनीतिक भूचाल लाने के.
भारत ने यह सब झेला और क्या खूब झेला... लेकिन फिर भी मोदी की वापसी यह दर्शाती है कि अभी भी देश का जो Core है.. वो देशभक्त है... समझदार है... और दुनिया भर में चल रहे कार्यकलापों को समझता है..... और तमाम कमियों के बावजूद सही निर्णय लेने में सक्षम है.
हाँ.. यह सवाल जरूर बनता है कि क्या अगले 5 सालों में यह आक्रमण नहीं होंगे... बिलकुल होंगे.... होंगे क्या.. शुरू हो चुके हैं.
4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद कम से कम 100 fake news बवाल मचा चुकी हैं... अमेरिका में चुनाव हैं, इसलिए वहाँ अभी थोड़ी शांति है... वहाँ सत्ता का खेल खत्म होते ही Psy Ops का नया दौर चलेगा. यूरोप में सत्ता बदल रही है... वहाँ अब Right Wing बढ़त दिखा रहा है... UK में आज ही सत्ता बदली है.
अगले 6 महीनों में आप दुनिया भर में नया नेतृत्व देखेंगे.... नया नेतृत्व यानी नये Challenges और नये सत्ता संघर्ष के खेल शुरू होंगे... ऐसे माहौल में हमारे यहाँ एक स्थिर, परिपक्व और मजबूत सरकार है.
अगले 5 साल भारत के लिए अगले 100 सालों की दिशा निर्धारित करेंगे..... Its a very crutial time for us.
Dr GP
प्रधानमंत्री मोदी का पुनः सत्ता में आना कोई मज़ाक नहीं है... यह एक असाधारण घटना है.
पिछले 3-4 सालों में दुनिया भर में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं... जिनके कारण दुनिया भर में सरकारें बदली हैं.... सत्ताऐ पलटी हैं.
को-विड के कारण 79 देशों में चुनाव रद्द हुए या आगे बढ़ाए गए.... उसके baad पिछले 3-4 सालों में 124 लोकतान्त्रिक देशों में चुनाव हो चुके हैं... और उनमे से कोई भी सरकार या प्रधानमंत्री वापसी नहीं कर पाया है.... इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका है, जहाँ इसी मुद्दे को भड़का कर और कुछ अन्य बातों का छौक लगा कर सत्ता पलट दी गई थी.
यहाँ मैं Autocratic देशों की बात नहीं कर रहा.. जैसे चीन, रूस या North Korea..... जहाँ सत्ता पर एक व्यक्ति या पार्टी का एकाधिकार है.
पिछले 2-3 सालों में सरकारों के गिरने का एक और कारण रहा है.... वैश्विक मंदी और रूस-उक्रेन के युद्ध के कारण हुई अस्त व्यस्त हालात.
इसका असर आप यूरोप के देशों में देख सकते हैं...जहाँ गिरती अर्थव्यवस्था.... अनाप शनाप sanctions लगाने के बाद बिगड़े हालातो की वजह से जनता में आक्रोश बढ़ा और सरकारें पलट दी गई.
इसके अतिरिक्त एक और बड़ा कारण रहा है Regime Change Ops..... दुनिया भर के कई देशों में दंगे कराये गए... अलगाव कराये गए, उन पर आर्थिक आतंकवाद थोपा गया... इस वजह से एशिया, अफ्रीका, और यूरोप के कई देशों में अव्यवस्था फैली... और कई जगह सरकारें गिरी भी हैं.
इसके अलावा Illegal Immigration, Demographic बदलाव, Social मीडिया Manipulation और Hybrid Warfare कुछ और कारक रहें हैं राजनीतिक भूचाल लाने के.
भारत ने यह सब झेला और क्या खूब झेला... लेकिन फिर भी मोदी की वापसी यह दर्शाती है कि अभी भी देश का जो Core है.. वो देशभक्त है... समझदार है... और दुनिया भर में चल रहे कार्यकलापों को समझता है..... और तमाम कमियों के बावजूद सही निर्णय लेने में सक्षम है.
हाँ.. यह सवाल जरूर बनता है कि क्या अगले 5 सालों में यह आक्रमण नहीं होंगे... बिलकुल होंगे.... होंगे क्या.. शुरू हो चुके हैं.
4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद कम से कम 100 fake news बवाल मचा चुकी हैं... अमेरिका में चुनाव हैं, इसलिए वहाँ अभी थोड़ी शांति है... वहाँ सत्ता का खेल खत्म होते ही Psy Ops का नया दौर चलेगा. यूरोप में सत्ता बदल रही है... वहाँ अब Right Wing बढ़त दिखा रहा है... UK में आज ही सत्ता बदली है.
अगले 6 महीनों में आप दुनिया भर में नया नेतृत्व देखेंगे.... नया नेतृत्व यानी नये Challenges और नये सत्ता संघर्ष के खेल शुरू होंगे... ऐसे माहौल में हमारे यहाँ एक स्थिर, परिपक्व और मजबूत सरकार है.
अगले 5 साल भारत के लिए अगले 100 सालों की दिशा निर्धारित करेंगे..... Its a very crutial time for us.
Dr GP
0 Commentarii
0 Distribuiri
811 Views
0 previzualizare