Aaj Ki Baat LIVE : PM मोदी ने खुद को 'सहन'शाह क्यों कहा? PM Modi Interview | Loksabha Election 2024
आज चौथे चरण की वोटिंग हो गई....10 राज्यों की 96 सीटों पर करीब ...परशेंट पोलिंग हुई....सबसे ज्यादा वोट बंगाल में पड़ें...जबकि में वोटिंग परशेंट सबसे कम रहा.....
Aaj Ki Baat : PM मोदी ने खुद को 'सहन'शाह क्यों कहा? PM Modi Interview | Loksabha Election 2024
Aaj Ki Baat with Rajat Sharma | आज की बात रजत शर्मा के साथ
आज चौथे चरण की वोटिंग हो गई....10 राज्यों की 96 सीटों पर करीब ...परशेंट पोलिंग हुई....सबसे ज्यादा वोट बंगाल में पड़ें...जबकि में वोटिंग परशेंट सबसे कम रहा....आन्ध्र प्रदेश की सभी पच्चीस सीटों पर आज एक साथ वोट पड़े...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि इस बार दक्षिण भारत में भी बीजेपी का परचम लहराएगा...मोदी ने कहा कि वो कोई ज्यातिषी नहीं हैं...ज्योतिष शास्त्र के जानकार नहीं हैं....लेकिन देश का माहौल देखकर उन्हें पूरा यकीन है कि इस चुनाव में आन्ध्र प्रदेश.. तेलंगाना..तमिलनाडू...केरल....और कर्नाटक जैसे राज्यों में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिलेगी....और कांग्रेस को उतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी....जितनी शहजादे की उम्र है....आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे सहयोगी सौरव शर्मा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो देश से चौर सौ से ज्यादा सीटें क्यों मांग रहे हैं.....चार सौ पार का नारा उन्होंने क्यों दिया...सौरव ने पूछा कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी पीक पर है....फिर चार सौ सीटें कहां से आएंगी....किन राज्यों में सीटें बढ़ने की उम्मीद है.... वो राहुल गांधी को शहजादा क्यों कहते हैं....और प्रियंका गांधी ने मोदी को शहंशाह कहा तो मोदी ने इसे कैसे लिया....मोदी ने इन सारे सवालों के जबाव खुलकर दिए हैं....इंटरव्यू के बाद मोदी ने खुद ट्विटर पर लिखा कि इंडिया टीवी के साथ उनका इंटरव्यू जरूर देखें....मोदी के जबाव आपको दिखाऊंगा आज की बात में....लेकिन फिलहाल मैं आपको बता दूं कि बिहार में कैंपेन करने के बाद मोदी काशी पहुंच चुके हैं.....काशी में मोदी का रोड शो हुआ....अब मोदी कल सुबह वाराणसी से तीसरी बार नॉमीनेशन फाइल करेंगे...योगी आदित्यनाथ भी इस वक्त काशी में हैं....इससे पहले योगी ने रायबरेली में रैली की.....रायबरेली में आज प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी कैंपेन किया...अखिलेश यादव कन्नौज में ही रहे...क्योंकि आज वहां वोटिंग हो रही थी..ययआमतौर पर चौथे फेज की वोटिंग शान्तिपूर्ण रही....सिर्फ बंगाल से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं.....हैदराबाद में असदुद्दीन ओबैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता आज पोलिंग बूथ में पहुंची...और बुरका पहन कर आई महिलाओं और लाइन में लगे लोगों के आईकार्ड चैक करने लगी....इसको लेकर भी विवाद हुआ,...इन सबका डिटेल आपको दूंगा....लेकिन सबसे पहले आपको वाराणसी में नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तस्वीरें दिखाता हूं....आज पूरी काशी मोदी के रंग में रंगी आई....
#aajkibaat #pmmodiroadshow #indiatv
0 Commenti
0 condivisioni
2521 Views
0 Anteprima