• #yieldapp #crypto #wallet #staking #swap #trading #investing #defi
    Learn what is Yield App and how to use this Crypto Wallet to Invest, Trade, Stake or Swap your Crypto Assets --> https://www.ecommercenet.co.uk/2023/06/what-is-yield-app-and-how-to-invest-in_28.html
    #yieldapp #crypto #wallet #staking #swap #trading #investing #defi Learn what is Yield App and how to use this Crypto Wallet to Invest, Trade, Stake or Swap your Crypto Assets --> https://www.ecommercenet.co.uk/2023/06/what-is-yield-app-and-how-to-invest-in_28.html
    Love
    1
    0 Comments 0 Shares 2368 Views 0 Reviews
  • AI से होने वाले Frauds अभी तक विदेशों मे ही सुनने को मिलते थे... अब आपके अगल बगल भी होने शुरू हो गए हैं.

    लखनऊ मे एक मामला सामने आया है.... एक व्यक्ति के पास किसी ने phone किया.... उसके अंकल की आवाज़ मे... और अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए उसे किसी UPI ID पर पैसे transfer करने को कहा.

    आवाज एकदम अंकल जैसी ही थी... और उस व्यक्ति को लगा ही नहीं कि यह कोई और है.

    सामने वाले ने कुछ Fake Transactions के स्क्रीनशॉट्स भी भेज दिए.... विश्वास बनाने के लिए.. और उन Messages मे दिखाए गए UPI id पर तुरंत transfer करने को कहा... साथ ही यह भी कहा कि उनके Bank Account मे कोई समस्या है, और transfer नहीं हो पा रहा.

    इस व्यक्ति ने 45,000 transfer कर दिए... बाद मे समझ आया कि fraud हुआ है.... जब असली अंकल से बात हुई. अब पुलिस मे report की है.... पैसे की Recovery होना लगभग असंभव है.

    आपके लिए यहाँ कुछ सबक हैं.... अगर ऐसा कर लेंगे तो कभी ऐसे Frauds मे नहीं फसेंगे.

    1. कभी भी अनजान numbers से आपके किसी रिश्तेदार का फोन आये... और अगर वह किसी प्रकार की Urgency दिखाए... तो तुरंत उनके Contact Numbers (जो आपके पास पहले से होंगे) पर call करके आश्वास्त हो जाएं, कि सच मे उन्होंने ने ही फोन किया है, या कोई और है.

    इस मामले मे अगर यह व्यक्ति अंकल से बात कर लेता, उनके नंबर पर.. तो शायद यह fraud नहीं होता.

    2. आज कल SIM swapping भी होती है, और कुछ tools कि सहायता से Scammer आपके दोस्त या रिश्तेदार के नम्बर को Impersonate भी कर सकता है.... ऐसे मे एक ही hal है... कोई भी transaction करने से पहले.. अपने दोस्त या रिश्तेदार के अलावा किसी तीसरे person को call करके देखें. जैसे इस मामले मे अंकल का फोन आया था.... ऐसे मे आप आंटी या उनके बच्चों को भी call करके confirm कर सकते हैं, कि अंकल को सही मे समस्या है भी या नहीं. हजारों लाखों लुटाने से बेहतर है 1-2 calls कर लेना.. आज कल तो सब free ही है.

    3. ऐसे मामलों मे सबसे पहला अलार्म है.... सामने वाला Urgency दिखायेगा.... और बहाने बनाएगा.. जैसे कि Account मे दिक्कत है... UPI fail हो रहा है, इलाज के लिए जरूरत है, accident हो गया है.. आदि आदि. आप बोल दीजिये कि आपके पास cash है.. घर आ कर ले जाओ..... ऐसा बोलते ही सामने वाले के expressions देखिएगा 🤣

    4. AI अब और सुधारता जायेगा.. इसमें accuracy बढ़ती जाएगी.. कुछ ही सालों या महीनों मे ऐसे tools आ जाएंगे... जो आपके 5-7 voice samples के आधार पर आपकी हूबहू आवाज बना देंगे...शायद आप स्वयं भी अपनी असली और AI generated आवाज मे फर्क नहीं कर पाएंगे... ऐसे मे समझदार और संयमित बनना ही एकमात्र उपाय है.

    5. ऐसे मामलों मे common sense से काम लें.... यह बातें आपको कोई सरकार नहीं समझा सकती.. किसी institute मे नहीं पढ़ाई जाएंगी.... यह एक natural instinct है... आपको यह पैदा करनी ही पड़ेगी.. अन्यथा scammers के शिकार बनते रहेंगे.

    ऊपर बताई गई बातों को समझने और करने के लिए किसी का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं...... इन्हें follow करें और frauds से बचें.
    AI से होने वाले Frauds अभी तक विदेशों मे ही सुनने को मिलते थे... अब आपके अगल बगल भी होने शुरू हो गए हैं. लखनऊ मे एक मामला सामने आया है.... एक व्यक्ति के पास किसी ने phone किया.... उसके अंकल की आवाज़ मे... और अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए उसे किसी UPI ID पर पैसे transfer करने को कहा. आवाज एकदम अंकल जैसी ही थी... और उस व्यक्ति को लगा ही नहीं कि यह कोई और है. सामने वाले ने कुछ Fake Transactions के स्क्रीनशॉट्स भी भेज दिए.... विश्वास बनाने के लिए.. और उन Messages मे दिखाए गए UPI id पर तुरंत transfer करने को कहा... साथ ही यह भी कहा कि उनके Bank Account मे कोई समस्या है, और transfer नहीं हो पा रहा. इस व्यक्ति ने 45,000 transfer कर दिए... बाद मे समझ आया कि fraud हुआ है.... जब असली अंकल से बात हुई. अब पुलिस मे report की है.... पैसे की Recovery होना लगभग असंभव है. आपके लिए यहाँ कुछ सबक हैं.... अगर ऐसा कर लेंगे तो कभी ऐसे Frauds मे नहीं फसेंगे. 1. कभी भी अनजान numbers से आपके किसी रिश्तेदार का फोन आये... और अगर वह किसी प्रकार की Urgency दिखाए... तो तुरंत उनके Contact Numbers (जो आपके पास पहले से होंगे) पर call करके आश्वास्त हो जाएं, कि सच मे उन्होंने ने ही फोन किया है, या कोई और है. इस मामले मे अगर यह व्यक्ति अंकल से बात कर लेता, उनके नंबर पर.. तो शायद यह fraud नहीं होता. 2. आज कल SIM swapping भी होती है, और कुछ tools कि सहायता से Scammer आपके दोस्त या रिश्तेदार के नम्बर को Impersonate भी कर सकता है.... ऐसे मे एक ही hal है... कोई भी transaction करने से पहले.. अपने दोस्त या रिश्तेदार के अलावा किसी तीसरे person को call करके देखें. जैसे इस मामले मे अंकल का फोन आया था.... ऐसे मे आप आंटी या उनके बच्चों को भी call करके confirm कर सकते हैं, कि अंकल को सही मे समस्या है भी या नहीं. हजारों लाखों लुटाने से बेहतर है 1-2 calls कर लेना.. आज कल तो सब free ही है. 3. ऐसे मामलों मे सबसे पहला अलार्म है.... सामने वाला Urgency दिखायेगा.... और बहाने बनाएगा.. जैसे कि Account मे दिक्कत है... UPI fail हो रहा है, इलाज के लिए जरूरत है, accident हो गया है.. आदि आदि. आप बोल दीजिये कि आपके पास cash है.. घर आ कर ले जाओ..... ऐसा बोलते ही सामने वाले के expressions देखिएगा 🤣 4. AI अब और सुधारता जायेगा.. इसमें accuracy बढ़ती जाएगी.. कुछ ही सालों या महीनों मे ऐसे tools आ जाएंगे... जो आपके 5-7 voice samples के आधार पर आपकी हूबहू आवाज बना देंगे...शायद आप स्वयं भी अपनी असली और AI generated आवाज मे फर्क नहीं कर पाएंगे... ऐसे मे समझदार और संयमित बनना ही एकमात्र उपाय है. 5. ऐसे मामलों मे common sense से काम लें.... यह बातें आपको कोई सरकार नहीं समझा सकती.. किसी institute मे नहीं पढ़ाई जाएंगी.... यह एक natural instinct है... आपको यह पैदा करनी ही पड़ेगी.. अन्यथा scammers के शिकार बनते रहेंगे. ऊपर बताई गई बातों को समझने और करने के लिए किसी का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं...... इन्हें follow करें और frauds से बचें.
    0 Comments 0 Shares 918 Views 0 Reviews