संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी आधार मिलना चाहिए प्रतिनिधित्व: रूसी विदेश मंत्री
मास्को, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि वैश्विक बहुमत का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए भारत, ब्राजील और अफ्रीकी देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी आधार पर प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।रविवार को सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि लावरोव ने एआईएफ.आरयू के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही।लावरोव के हवाले से कहा गया, "भारत, ब्राजील...
0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 80 Views 0 Προεπισκόπηση